उत्तराखंडऋषिकेशवायरल न्यूज़

ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई का फेसबुक पेज हैक, हैकर कर रहा पेज पर ‘पबजी’ स्ट्रमिंग

ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं का वेरिफाइड फेसबुक पेज हैक हो गया है. जी हाँ यह जानकारी निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट द्वारा मीडिया को दी गई.

हैकिंग आज के दौर की एक बड़ी समस्या बन गई है. वहीं ऋषिकेश से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं का वेरिफाइड फेसबुक पेज हैक हो गया है. जी हाँ यह जानकारी निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट द्वारा मीडिया को दी गई. इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है. पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच में जुट गया है.

बता दें की आज मंगलवार की सुबह महापौर के जनसंपर्क अधिकारी अजय सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी है. जिसमें बताया है कि ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया है. बिष्ट ने तुरंत अपने आईटी सेल को जानकारी दी. उसके बाद उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात द्वारा पेज हैक कर लिया गया है. और अज्ञात व्यक्ति की ओर से फेसबुक पेज से गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है. आगे पढ़िए

हालांकि प्रमुख पेज पर जो पोस्ट थी वे सब डिलीट कर दी गई हैं. कुछ लोगों की प्रतिक्रया भी आयी हैं. पोस्टों में अंदेशा जताया जा रहा है कि पेज शायद हैक हो गया है, और पोस्ट पर पबजी खेलने संबंधी बात कही गई है. बाकी फोटो और वीडियो केटेगरी में जो पोस्ट की गई थी वे साइट पर दिख रही हैं. लोगों को लगातार वेबसाइट से निगम के कार्यों की जानकारी मिलती रहती थी. मेयर अनीता ममगाईं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यदि मेरे वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:एनएच-9 पर रात्रि के लिए यातायात पूर्ण प्रतिबंधित,डीएम ने जारी किया आदेश
Back to top button