उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: बिगड़ैल हाथी ने जंगल सफारी के लिए गए पर्यटकों के कैंटर पर किया हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..देखें वीडियो 

उत्तराखंड: बिगड़ैल हाथी ने जंगल सफारी के लिए गए पर्यटकों के कैंटर पर किया हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..देखें वीडियो

नैनीताल जिले में रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला में सफारी पर जाते वक्त पर्यटकों की कैंटर पर हाथी ने अचानक हमला बोल दिया. जिससे गाड़ी में बैठे सारे पर्यटक डरकर सहम गए. हाथी का हमला इस कदर खतरनाक था कि गाड़ी के अंदर बैठे पर्यटक चिल्लाने लगे. इस हाथी ने पर्यटकों की कैंटर को काफी दूर-दूर तक दौड़ाया. वाहन चालक ने कैंटर को रिवर्स गियर भगाना शुरू कर दिया काफी दूर तक हाथी कैंटर के पीछे आया लेकिन फिर वह रुक गया. हाथी को इतने नजदीक से हमला करते देखकर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई. वहीं चालक की सूझबूझ से कैंटर में सवार सभी लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सके. इस इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और काफी चर्चा में है आगे देखें वीडियो- 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 1 जुलाई से इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध, नहीं माने नियम तो करनी पड़ेगी भरपाई
Back to top button