उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, यहाँ श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से आठ की मौत, 37 लोग घायल

आज सुबह किच्छा के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीँ आज सुबह  किच्छा के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. हादसे में 37 लोगों के घायल होने की खबर है. जिनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर के सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्राली श्रद्धालुओं समेत पलट गई.

ऊधम सिंह नगर जिले के पास हुए इस हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. आंखों के सामने अपनों के शव देख परिजन बिलख उठे. आपको बता दें की शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 45 से 50 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु निकले थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु  थे. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है. घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी, एडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. मौके पर आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, देहरादून ONGC में निकली भर्ती.. जल्द करें आवेदन
Back to top button