उत्तराखंडदेहरादून

3 घंटे के अंदर 2 बार डोली उत्‍तराखंड की धरती..ऋषिकेश-चमोली सहित कई शहरों में भूकंप के झटके

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।

Earthquake In Uttarakhand: आज शनिवार शाम तीन घंटे के अंदर उत्‍तराखंड की धरती दो बार डोली। पहला भूकंप शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही। वहीं, दूसरा भूकंप का झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई। हालांकि, भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

हिमालयन बेल्ट में फाल्ट लाइन के कारण लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं और भविष्य में इसकी आशंका बनी हुई है। इसी फाल्ट पर मौजूद उत्तराखंड में लंबे समय से बड़ी तीव्रता का भूकंप न आने से यहां बड़ा गैप भी बना हुआ है। इससे हिमालयी क्षेत्र में 6 मैग्नीट्यूड से अधिक के भूकंप के बराबर ऊर्जा एकत्र हो रही है। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्‍तराखंड सिस्मिक जोन फोर में आता है। भूकंप की वजह से प्रदेश बड़ी तबाही झेल चुक है। बता दें कि बीते नौ नवंबर की सुबह में भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें -  खुशखबरीः उत्तराखंड में जल्द होगी महिला होमगार्ड की भर्ती, इस आधार पर होगा चयन
Back to top button