उत्तराखंडदेहरादून
देहरादून की यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश
जनपद देहरादून में यातायात के बढते दबाव के दृष्टिगत यातायात संचालन हेतु अतिरिक्त यातायात उप निरीक्षकों को नियुक्त किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें यातायात संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
आज Ashok Kumar IPS ने आगामी पर्यटक सीजन के दृष्टिगत यातायात एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारी, यातायात निरीक्षकों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में एक बैठक की। बैठक के दौरान देहरादून की यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए DGP ने उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये।
- आगामी पर्यटक सीजन व चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ऋषिकेश में 01 यातायात निरीक्षक व मसूरी में 01 यातायात उप निरीक्षक को नियुक्त किया जायेगा।
- जनपद देहरादून में यातायात को बाधित करने वाले 20 बोटल नेक चिन्हित किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात उक्त स्थानों पर यातायात के संचालन हेतु नियमित ड्यूटियां नियुक्त करेंगे। बड़े बोटल नेक प्वाइंट पर उप निरीक्षक तथा छोटे बोटल नेक प्वाइंट पर मुख्य आरक्षीयो को प्रभारी नियुक्त किया जायेगा तथा उनके सहायतार्थ यातायात संचालन हेतु समुचित संख्या में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किये जायेंगे।
- देहरादून के नगर क्षेत्र में कतिपय स्थानों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से फुटपाथों व मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे अक्सर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
- देहरादून नगर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग हेतु 16 नए पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये हैं, पुलिस अधीक्षक यातायात सम्बन्धित विभागो के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त स्थानों पर वाहनों की पार्किंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे उक्त स्थानों को यथाशीघ्र वाहनो की पार्किंग के रूप में उपयोग में लाते हुए मुख्य मार्गों से यातायात के दबाव को कम किया जा सके।
- मसूरी, ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों को जाने वाले मार्गों पर पर्यटकों की सुविधा के लिये अधिक से अधिक संख्या में डायरैक्शन साइन बोर्डों को लगाया जायेगा, जिससे पर्यटकों को उक्त स्थानों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।
- सुभाष रोड, राजपुर रोड तथा ई0सी0 रोड पर नो पार्किंग जोन में खडे सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से क्लैम्प लगाने/टोइंग की कार्यवाही की जाये, चाहे उक्त वाहन किसी भी सरकारी विभाग से सम्बन्धित क्यों न हो। उक्त कार्यवाही से पूर्व पुलिस अधीक्षक यातायात लाउड हेलरों के माध्यम से आम जनमानस को इस सम्बन्ध में अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे इसके उपरान्त नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
- देहरादून की समस्त जनता से कार-पूल प्रवर्ति को बढ़ावा देने की अपील की है व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आम-जनमानस को कार-पूल प्रवृत्ति को बढावा देने हेतु प्रेरित करें, जिससे कि सडकों से यातायात के बढते दबाव तथा प्रदूषण को कम किया जा सके।