देहरादून में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार में आयोजित रोजगार मेले में 285 युवाओं को नौकरी की सौगात मिली है. कैंप में रोजगार मेला 2024(फेज 2) का आयोजन किया गया था. मेले में केन्द्रीय राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, अजय टम्टा बतौर मुख्यमंत्री शामिल हुए. देशव्यापी रोजगार मेले में कुल 71000 युवाओं को रोजगार दिया गया है. अजय टम्टा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी l भारत सरकार द्वारा आज के ही दिन रोजगार मेले के माध्यम से 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें केवल केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सी.ए.पी.एफ.) में लगभग 50,000 खाली पदों को भरा गया है.
Related Articles

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को सुनाई उम्रकैद
May 30, 2025

केदारनाथ धाम में फ्री वाईफाई सेवा, रुद्रप्रयाग बना देश का पहला अपना मोबाइल नेटवर्क वाला जिला
May 4, 2025