सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर पहुंचने में नहीं होगी श्रद्धालुओं को परेशानी, 5 मिनट में होगा 2 घंटे का ये थकाऊ सफर
सुरकंडा देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को अब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी होगी. बहुप्रतिक्षित रोपवे का निमार्ण पूरा कर लिया गया है.
टिहरीः सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है. ऐसे में टिहरी से जुड़ी खुशखबरी आ रही है. चंबा मसूरी सड़क मार्ग पर कद्दूखाल कस्बे के ठीक ऊपर पहाड़ की चोटी पर स्थित सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर में अब दर्शन करने के लिए चढ़ाई करने की जरूरत नहीं होगी. सुरकंडा सिद्धपीठ लाखों श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की सुविधा शुरू होने जा रही है. माता के दर्शन करने के लिए अब श्रद्धालुओं को दो घंटे के थकाऊ सफर यानी की लंबी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी. लोग सिर्फ 5 मिनट में देवी मंदिर पहुंच सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे.
सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर परिसर में लगाए जा रहे रोपवे का ट्रायल सफल रहा है. कुछ दिन और इंतजार के बाद अब डेढ़ किमी की चढ़ाई चढ़ने में असमर्थ भक्त रोपवे से 10 मिनट से भी कम समय में देवी के दर्शन करने मंदिर पहुंच सकेंगे. सुरकंडा रोपवे में 16 कैबिन हैं, जिसके ज़रिये एक घंटे में करीब 500 लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे. शासन से परमिशन के बाद सीएम द्वारा इसके विधिवत उद्घाटन का इंतज़ार किया जा रहा है और उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए यह खोला जा सकता है.
टिहरी जिले के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2750 मीटर की ऊंचाई पर है. सुरकंडा देवी मंदिर सड़क से 525 मीटर पर है ऐसे में खड़ी चढ़ाई के चलते मंदिर दर्शन को नहीं पहुंच पाते हैं. बुजुर्ग ,बच्चों और दिंव्यागों के लिए अब दर्शन करना आसान हो जाएगा. बता दें कि 2015-16 में पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 32 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी थी, लेकिन कोविड के चलते काम को रोकना पड़ा था. अब रोप वे बनकर तैयार है, जिसकी लोड ट्रायल टेस्टिंग भी हो चुकी है. अब बस उद्धाटन के बाद रोपवे सेवा शुरू हो जाएगी.