उत्तराखंडदेहरादून

पहाड़ों की रानी मसूरी में 26 से 30 दिसंबर तक होगा विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन

मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल...यानि मौज-मस्ती का मौका.कार्निवाल में पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान से रूबरू कराया जाएगा.

पहाड़ की ठंडी हवा के बीच सुकून के कुछ पल, दूर तक फैले चीड़-देवदार के पेड़ और पर्वतों की ओट में छिपता शाम का सूरज…ये सीन सपने जैसा लगता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं, जहां ये सपना हर दिन, हर शाम सच होता है.ऐसी ही एक जगह है पहाड़ों की रानी मसूरी.जहां हर साल की तरह इस बार भी आगामी 26 दिसंबर से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल शुरू होगा. जिसका समापन 30 दिसंबर को होगा. मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल…यानि मौज-मस्ती का मौका.कार्निवाल में पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान से रूबरू कराया जाएगा.

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने विंटरलाइन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की.जिसमें उन्होंने समय पर सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए.आपको बता दें की कार्निवाल में स्थानीय कलाकार, प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू कराएंगे और अन्य भी कई आकर्षण होंगे.कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा.बता दें की कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी आने वाले किसी भी पर्यटक को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.साथ ही पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठंड़ के चलते अलाव एवं सफाई की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं

यह भी पढ़ें -  देशभर में बीते 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 752 नए केस, 4 की मौत.. एक्टिव मामले 3 हजार के पार
Back to top button