उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून से मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 17 मई से शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, पढ़ें शेड्यूल

विमानन कंपनी विस्तारा आगामी 17 मई से देहरादून-मुंबई के बीच 15 दिनों के लिए अपनी एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है.

विमानन कंपनी विस्तारा आगामी 17 मई से देहरादून-मुंबई के बीच 15 दिनों के लिए अपनी एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है.यह फ्लाइट सुबह साढ़े आठ बजे मुंबई से जौलीग्रांट आएगी और आधे घंटे बाद यहां से मुंबई के लिए रवाना होगी.दरअसल, देहरादून एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी गो फर्स्ट देहरादून-मुंबई के बीच नियमित अपनी फ्लाइट संचालित कर रही थी.लेकिन बीते करीब एक हफ्ते से गो फर्स्ट के सामने वित्तीय संकट खड़ा होने से कंपनी की उड़ानें बंद हैं.देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली व मुंबई के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है.जिस कारण यात्री परेशान थे.

इसे देखते हुए विस्तारा एयरलाइंस इस रूट पर 15 दिनों के लिए अपनी एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है.पैसेंजर मिलने पर इस फ्लाइट को नियमित भी किया जा सकता है.एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार विस्तारा पहले ही देहरादून-दिल्ली और देहरादून-मुंबई के बीच प्रतिदिन अपनी दो फ्लाइटें संचालित कर रही है.अब विस्तारा 17 मई से अपनी तीसरी अतिरिक्त फ्लाइट देहरादून-मुंबई के बीच शुरू करने जा रही है.इंडिगो की 13, विस्तारा की दो और एअर इंडिया की दो फ्लाइट प्रतिदिन एयरपोर्ट पर लैंड होती हैं.विस्तारा की अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होने से उसकी तीन फ्लाइटें शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का किया शुभारंभ
Back to top button