उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून-नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है.

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन से देहरादून से दिल्ली का सफर 3.30 घंटे में पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को ‘वंदे भारत ट्रेन’ की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस अभूतपूर्व सौगात हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का कोटिश: आभार !

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शराब के ठेको क़ो लेकर हुआ दूसरा आदेश जारी, पढ़िए पूरी खबर
Back to top button