उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड की सुनीता रौतेला ने भेजी चटनी, चख कर PM भी हो गए मुरीद..चला ऐसा जादू सीधे बुला लिया दिल्ली

उत्तराखंड की महिला सुनीता रौतेला स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई हैं.

उत्तराखंड की  सुनीता रौतेला स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें आमंत्रण पत्र मिला है. इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. इस आमंत्रण की कहानी भी अगल है. दरअसल, चार माह पहले सुनीता ने पीएम नरेंद्र मोदी को चटनी का एक जार भेजा था. वह खुशी जताते हुए कहती हैं, आचार अच्छा बना होगा. हमारी मेहनत इतनी बेहतर थी कि पीएम ऑफिस की नजर उस पर पड़ी. दरअसल, सुनीता उत्तरकाशी के दूर-दराज इलाके में स्थित एक गांव की सीमांत सेब उत्पादक हैं. वे ग्रामीणों के साथ मिलकर सेब की चटनी और जैम बनाने का कार्य करती हैं. उन्होंने इसे पीएम मोदी को भेजा तो उनके उत्पाद की सराहना के रूप में उन्हें इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह का आमंत्रण मिला.उत्तरकाशी की 40 वर्षीय सुनीता रौतेला ने अपने पति की मदद से पिछले साल मई में एक किसान उत्पादक संगठन का गठन किया.

उत्तरकाशी जिले के झाला के 162 ग्रामीणों को मिलाकर उन्होंने उपला तकनोर कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया. संस्थान ने सेब की चटनी और जैम बनाने का काम शुरू किया. इस साल मार्च में सुनीता ने पीएम मोदी को चटनी भेजी. करीब दो माह बाद यानी मई माह में गांव के प्रधान हरीश राणा को पीएमओ की ओर से एक पत्र मिला. इसमें सुनीता के अचार और उनके प्रयासों की पीएम मोदी ने सराहना की थी. इसके बाद सुनीता की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल की अनीता चौहान ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की एक साथ उत्तीर्ण, आप भी दें बधाई 
Back to top button