उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में इस दिन होगी हरेला पर्व की छुट्टी, आदेश जारी

लोक पर्व हरेला की छुट्टी को परिवर्तित करके 16 के स्थान पर अब 17 जुलाई को कर दिया गया है.

उत्तराखंड प्राचीनकाल से ही अपनी परम्पराओं, संस्कृति एवं लोक पर्वों के माध्यम से प्रकृति के प्रति प्रेम व सद्भावना को दर्शाता रहा है. यहां के रीति-रिवाज भी कुछ ऐसे हैं जो यहां के बाशिंदों को प्रकृति के प्रति अपने प्रेम और ज़िम्मेदारियों का निर्वाह करने पर मजबूर कर देते हैं. इन्हीं लोक पर्वों में से एक है हरेला पर्व या हरेला त्यौहार. कई बार इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग हुई, जिसके बाद साल 2021 में पहली बार उत्तराखंड में हरेला की छुट्टी घोषित की गई थी. अब ताजा खबर ये है कि इस बार लोक पर्व हरेला की छुट्टी को परिवर्तित करके 16 के स्थान पर अब 17 जुलाई को कर दिया गया है. शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि हरेला पर्व दिनांक 16 जुलाई, 2023 के स्थान पर दिनांक 17 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है. इस सम्बन्ध सम्यक विचारोपरान्त उक्त विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए हरेला पर्व हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) के स्थान पर दिनांक दिनांक 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में मानवता शर्मसार, गधेरे में मिला नवजात का शव..मचा हड़कंप
Back to top button