उत्तराखंड शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हटा कर डीआइजी इंटेलिजेंस और कारागार बनाया गया है. योगेंद्र सिंह रावत की जगह एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीँ रुद्रप्रयाग जनपद के एसपी आयुष अग्रवाल को हटा कर विशाखा भदाणे अशोक को रुद्रप्रयाग का नया एसपी बनाया है. वहीं आयुष अग्रवाल एसटीएफ के नए एसएसपी बनाया गया. बागेश्वर जनपद में एसपी के तौर पर तैनात अमित श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय का एसपी बनाया गया है.
उनकी जगह हिमांशु कुमार वर्मा को बागेश्वर जिले का नया एसपी बनाया है. साथ ही हरिद्वार के एसपी रूरल प्रमेंद्र सिंह डोभाल को चमोली जनपद का नया एसपी बनाया है. बता दें कि प्रमेंद्र कुमार डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी हैं. एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वप्न किशोर को रुड़की में एसपी रूरल बनाया है. वहीं, काशीपुर में तैनात एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून किया है. वहीं, उधमसिंह नगर जनपद में तैनात एडिशनल एसपी क्राइम और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे अभय कुमार सिंह को काशीपुर का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है.