उत्तराखंडदेहरादून

बढ़ते कोरोना के बीच उत्तराखंड सरकार अलर्ट, बिना मास्क के अब स्कूलों में नहीं मिलेगी एंट्री

उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

कई देशों में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने  सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी कर्मचारियों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए. साथ ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए. 

पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पत्र का हवाला दिया है जिसमें सर्दी बढ़ने के साथ देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई गई है. आपको बता दें की हाल में एक उच्चस्तीरय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था. CM धामी ने कहा था कि बूस्टर खुराक के महत्व के बारे में जागरुकता फैलायी जानी चाहिए तथा लोगों को इस महामारी के विरुद्ध टीका लगवाने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यदि नये मामले सामने आने पर सैपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए. उन्होंने सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को एक्टिव करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, लगातार दूसरी घटना से ग्रमीणों में दहशत
Back to top button