उत्तराखंडदेहरादून

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में उत्तराखंड सरकार, संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

कोरोना के खतरनाक वायरस ने एक बार दस्तक दी है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. दुनिया के तमाम देश इस वक्त नए साल 2023 के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. सालभर पर्यटकों से आबाद रहने वाले राज्य उत्तराखंड में न्यू ईयर को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.  कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है.

गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी की. सभी डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें. जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसके प्रसार को रोका जा सके. लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयुक्त
Back to top button