उत्तराखंड में रविवार (2 अप्रैल 2023) को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ. वहाँ उत्तराखंड परिवहन निगम के बस ड्राइवर ने गुटखा खाने के चक्कर में स्टीयरिंग छोड़ दी और पूरी बस खाई में जा रही. घटना में दो माँ (40 वर्षीय सुधा)-बेटी (15 वर्षीय महक) की मौत हो गई जबकि चालक-परिचालक समेत 38 यात्री घायल हो गए. जिस खाई में बस गिरी वो 70 फीट गहरी थी. घायलों में 9 को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 29 का इलाज देहरादून के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है. प्रारंभिक जाँच में हादसे के पीछे ड्राइवर रोबिन की गलती सामने आई है. पुलिस ने उसके खिलाफ वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को 11:45 बजे बस पिक्चर पैलेस से देहरादून के लिए रवाना हुई और शेरगढ़ी के पास बस लगभग 12 बजे पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी. बस के गिरते ही अचानक चीख-पुकार मच गई. लोग एक के ऊपर एक पड़े हुए थे.
घटना की सूचना होने पर आईटीबीपी, फायर, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग घायलों को सड़क पर लाए गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. देहरादून जा रहे ज्यादातर पर्यटकों ने ड्राइवर की लापरवाही को ही घटना के पीछे वजह बताया है. लोगों का कहना है कि रोबिन बहुत खतरनाक ढंग से बस चला रहा था. हर मोड़ पर गाड़ी गलत ढंग से मोड़ रहा था. यात्री उसे सही से गाड़ी चलाने को बोल रहे थे लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहा था.एक पर्यटक भूपेंद्र मलिक की मानें तो जिस समय घटना घटी उस समय भी ड्राइवर बस लापरवाही से चला रहा था. उसने तेज आवाज में म्यूजिक चलाया हुआ था और गुटका खाने के लिए स्टीयरिंग छोड़ चुका था. इसी बीच गाड़ी के आगे पत्थर आ गया और हादसा हुआ. चालक पर गाड़ी छोड़ भागने का भी आरोप लगा है जबकि परिचालक का कहना है कि वो घटना के समय टिकट बना रहा था इसलिए उसे अंदाजा नहीं है कि ये कैसे हुआ.