उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, खत में जैश ए मोहम्मद का नाम

रविवार शाम रुड़की स्टेशन के स्टेशन मास्टर को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से मिली है. पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आपको बता दें की रविवार शाम उत्तर रेलवे के रुड़की स्टेशन के स्टेशन मास्टर को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से मिली है. पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड़ पर हैं. रुडकी रेलवे अधीक्षक के नाम पर मिले पत्र में मुख्यमंत्री, रुड़की रेलवे स्टेशन समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया गया है कि पत्र में टार्गेट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम भी है. पत्र मिलने से हरिद्वार से नजीवाबाद तक खलबली मच गई है. पुलिस पत्र भेजने वाले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टूटी फूटी हिंदी में लिखे गए इस खत को भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी  बताया है. खत मिलने की सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी गई. रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को मिले पत्र में रुड़की रेलवे स्टेशन समेत हरकी पैड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी, कनखल का दक्ष मंदिर और पिरान कलियर का नाम शामिल है. पत्र में प्रदेश के 23 छोटे बड़े धार्मिक स्थलों के नाम शामिल हैं. वहीँ पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस मामले की जांच में सामने आए तथ्यों की जानकारी खुद राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि खत भेजने वाला मानसिक रूप से बीमार है. जो बीते 20 साल से इस तरह की धमकी दे रहा है. इसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस ने इस खत को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश में निगरानी बढ़ा दी है. 

यह भी पढ़ें -  देहरादून के एसजीआरआर मेडिकल कालेज में रैगिंग, पांच छात्र निलंबित, २५ से ५० हजार का जुर्माना
Back to top button