शुक्रवार शाम पहली बार विश्व विख्यात चैंपियन दलीप सिंह राणा यानी ग्रेट खली पूरे परिवार के साथ देहरादून जौनसार-बावर के हनोल स्थित सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे है. बताया जा रहा है कि ग्रेट खली के कुल आराध्य देव महासू देवता हैं. यह पहला मौका है जब ग्रेट खली अपने सातों भाइयों के साथ महासू मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पहुंचे. वहीं, ग्रेट खली को देखने के लिए हनोल में प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही. खली के साथ उनके पिता ज्वाला राम राणा, बड़े भाई मंगल सिंह राणा, छोटे भाई भगत राम राणा, इंदर सिंह राणा, अतर सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह राणा, यशपाल राणा और पुत्री अवलीन राणा ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की.
यह पहला मौका है जब ग्रेट खली अपने सातों भाइयों के साथ महासू मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पहुंचे. ग्रेट खली पंजाब के जालंधर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेसलिंग एकेडमी का संचालन कर युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. पैर में चोट की वजह से वह रिंग में नहीं उतर पा रहे हैं, जबकि रेसलिंग से उनका जुड़ाव बरकरार है. डब्लूडब्लूई रेसलिंग में जाने के बाद उन्हें पहली बार महासू मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.