उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून-मसूरी रोड पर टैंकर ने कार को मारी टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

देहरादून-मसूरी रोड पर पानी के टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. टैंकर सीधे सामने से आ रही कार से भिड़ गया. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका मसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर देहरादून से सामने आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून-मसूरी रोड पर जेपी बैंड के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका मसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इस हादसे में कार सवार परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों में विश्वनाथ राणा पुत्र स्व0 प्रेम सिंह राणा, पत्नी सोनिया राणा उम्र 38 वर्ष, पुत्र ओजेश प्रताप उम्र 5 वर्ष और पुत्री प्रियदर्शनी उम्र 3 वर्ष है. मामले की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाल कर तत्काल 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को भर्ती कर लिया. सभी घायलों को उपचार उप जिला चिकित्सालय मसूरी में चल रहा है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी से पानी का टैंकर देहरादून की ओर जा रहा था, जैसे ही टैंकर जेपी बैंड से एक किलोमीटर आगे पहुंचा तभी ट्रैंकर का ब्रेक फेल हो गए, जिस वजह से ड्राइवर का टैंकर पर कंट्रोल नहीं रहा और टैंकर सामने से आ रही कार से जा जिस कारण टैंकर सीधे सामने से आ रही कार से भिड़ गया था. इस हादसे में कार सवार परिवार के चार लोग घायल हो गए थे. टैंकर को हेमराज थापा पुत्र तिलक थापा निवासी बाशा गाड मसूरी चला रहा था. इस हादसे के बाद सड़क के दोनों और जाम लग गया था. पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त दोनों वाहनों को साइड कराकर यातायात को सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि अभीतक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  अच्छी खबर: देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के लिए 26 अगस्त से शुरू होंगी हेली सेवाएं
Back to top button