यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की हादसे में मौत के बाद पुलिस स्टंट और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान छेड़कर कार्रवाई करने जा रही है. स्टंट बाइकिंग और रैश ड्राइविंग के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस के साथ काम करेगी.अब ऐसे मामलों में चालक की काउंसिलिंग नहीं, बल्कि सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा.इसके बाद इनके यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किए जाएंगे.चालकों के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के अनुसार, यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने रैश ड्राइविंग कर अपने ब्लाग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वालों की काउंसलिंग करते हुए शांतिभंग के तहत कार्रवाई की थी.शहर में अंदर जो भी ब्लागर रैश ड्राइविंग कर आमजन के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, उन पर कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एसओपी तैयार की गई है.इस एसओपी के अनुसार यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है.यह सेल ब्लॉगरों पर कड़ी नजर रखेगी.ऐसे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक अकाउंट को चिह्नित किया जाएगा, जिनमें रैश ड्राइविंग, लड़कियों को छेड़ने, स्टंट बाइकिंग, मॉडिफाई साइलेंसर आदि के साथ वाहन चलाए जाने की वीडियो डाली गई हैं.इसके बाद इन चैनलों को बंद किया जाएगा और इन्हें संचालित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.