उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा के लिए बुक कर रहे हैं हेली टिकट तो हो जाएं सावधान, 8 फर्जी वेबसाइट STF ने कराई बंद

एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है. पुलिस ने अपील की है कि बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न कराएं.

आप चारधाम यात्रा  के लिए हेली टिकट की आनलाइन बुकिंग करा रहे हैं तो सावधान. बिना पड़ताल किए किसी के झांसे में आकर टिकट बुक कराने पर आप फर्जीवाड़े का शिकार हो सकते हैं. एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है. पुलिस ने अपील की है कि बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न कराएं.

आपको बता दें की चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रियों को साइबर क्राइम से बचाने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा साइबर सेल को निर्देशित किया गया है. दरअसल यह निर्देश हेली सेवा की टिकट बुकिंग में की जा रही साइबर ठगी के लिये है. साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार की जा रही हैं, जिनके द्वारा लाखों रुपये लूटे जा रहे हैं. इसे रोकने के लिये उत्तराखंड सरकार ने यह कदम उठाया है. साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से अपनी वेबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है. केवल इस लिंक पर क्लिक करें. www.heliyatra.irctc.co.in

ये वेबसाइट की बंद

  • 1.    https://www.helicopterticketbooking.in/  
  • 2.    https://radheheliservices.online
  • 3.    https://kedarnathticketbooking.co.in/
  • 4.    https://heliyatrairtc.co.in/ 
  • 5.    https://kedarnathtravel.in/ 
  • 6.    https://instanthelibooking.in
  • 7.    https://kedarnathticketbooking.in/
  • 8.    https://kedarnathheliticketbooking.in/
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, प्लासू के पास खाई में गिरा वाहन..चालक समेत दो की मौत

Back to top button