उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद मचा बवाल, साम्प्रदायिक तनाव की आशंका

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया. नाराज हिंदू संगठनों ने विकासनगर बाजार को बंद करवाया

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया. नाराज हिंदू संगठनों ने विकासनगर बाजार को बंद करवाया. हालात यह हो गए कि जब दोनों पक्षों के लोग अचानक सामने आ गए तो पुलिस फोर्स के भी हाथ-पांव फूल गए. आखिरकार पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया. पूरे मामले में डीआईजी/एसएसपी ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर एनएसए लगाने की चेतावनी दी है. उन्होंने हिंदू संगठनों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें विकास नगर क्षेत्र में दो नाबालिगों से छेड़छाड़ का मामला बुधवार रात को सामने आया था. आरोप है कि नाबालिगों से समुदाय विशेष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई. इससे नाराज लोगों ने आरोपी युवक के घर में घुसकर उससे मारपीट की. उस दौरान तो पुलिस ने किसी तरह मामले को सुलझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था लेकिन गुरुवार सुबह मामले ने फिर तूल पकड़ लिया. 

नाबालिग के पक्ष से लोग बाजार में इकट्ठा होने लगे और बाजार बंद करा दिया, जिससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. मामला तनावपूर्ण होते देख नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इसके बाद हिंदू संगठनों ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव किया. उनका कहना था कि शहर में बिना सत्यापन के कई फड़ और ठेले वाले व्यापार कर रहे हैं. बाहर से आने वाले असामाजिक तत्व युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं. नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने एक सप्ताह में सभी फड़-रेहड़ी व्यापारियों के सत्यापन का आश्वासन दिया. डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार दो समुदाय के मध्य हुए विवाद में साक्षी की तहरीर पर एससी एसटी और पोस्को एक्ट में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे पक्ष में शरबती पत्नी शमीम की तहरीर पर थाना विकासनगर में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

यह भी पढ़ें -  मसूरी घूमने आए सेना के जवान की बाइक गहरी खाई में गिरी, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
Back to top button