देहरादून-लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से बढ़ेंगे रेट..तीन से छह प्रतिशत तक की गई बढ़ोतरी
एक अप्रैल से डोईवाला टोल प्लाजा पर लोगों को अधिक दाम चुकाने होंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में वाहनों के श्रेणियों के हिसाब से टोल टैक्स में पांच रुपये से 40 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है.
बिजली और पानी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. अप्रैल से टोल का दाम भी बढ़ेगा. जी हां, एक अप्रैल से डोईवाला टोल प्लाजा पर लोगों को अधिक दाम चुकाने होंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में वाहनों के श्रेणियों के हिसाब से टोल टैक्स में पांच रुपये से 40 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है. कार और जीप का टोल टैक्स 95 रुपये से बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया है. इसी तरह टोल में तीन से छह प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है.
20 किलोमीटर दायरे में रहने वालों के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अभी तक इन्हें 315 रुपये देने पड़ते थे, अब 330 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, दून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों, कार-जीप और हल्के कॉमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स नहीं बढ़ा है, लेकिन बस और ट्रकों का टोल टैक्स बढ़ गया है. इसके साथ ही देहरादून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों और हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स नहीं बढ़ा है. टोल मैनेजर मनीष यादव ने बताया की एक अप्रैल से नए शुल्क लागू हो जायेंगे.