उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में बीच सड़क जाम छलकाना यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पड़ा भारी, गैर जमानती वारंट जारी…अब जाना पड़ेगा जेल

हरादून की एक अदालत ने फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ बीच सड़क कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और बिजी रोड पर ट्रैफिक रोकने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया है.

देहरादून में सड़क के बीचोबीच शराब पीने, पुलिस को धमकाने और बीच सड़क पर ट्रैफिक रोकने के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. जी हाँ देहरादून की एक अदालत ने फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया  के खिलाफ बीच सड़क कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और बिजी रोड पर ट्रैफिक रोकने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया है. देहरादून कैंट के एसएचओ के मुताबिक वारंट जारी होते ही उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें हरियाणा और अन्य स्थानों पर रवाना की जा रही हैं. आपको बता दें की  पिछले सप्ताह ही बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो जब डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के आदेश दिए थे. 

पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो पता चला कि वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है. किमाड़ी मार्ग पर बॉबी कटारिया के साथ उसका देहरादून निवासी दोस्त भी मौजूद था. इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया था. साथ ही पुलिस ने नियमानुसार पूछताछ के लिए कटारिया को नोटिस जारी किए थे. पहले कटारिया के वकील ने कहा कि वे आएंगे, लेकिन बॉबी कटारिया नहीं आए. इसके बाद पुलिस ने उनको दोबारा नोटिस जारी किया. इस पर भी वो नहीं आए. उनको तीसरी बार भी नोटिस भेजा गया, लेकिन बॉबी कटारिया पेश नहीं हुए. इसके बाद अब पुलिस ने अदालत से कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल किया है. वहीं कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म कलरव का ट्रेलर किया लॉन्च, इस दिन होगी रिलीज
Back to top button