उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार

चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर देशभर में यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को STF और देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर देशभर में यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को STF और देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. शिकंजे में आए इस पेशेवर साइबर क्रमिनल नीरज कुमार पुत्र अवधेश प्रसाद के कब्जे से FINO पेमेंट बैंक की POS मशीन भी बरामद हुई है.इसी मशीन के जरिये अभियुक्त किसी भी बैंक के ATM या DEBIT का कार्ड से भुगतान की धनराशि यात्रियों से टिकट बुकिंग के नाम वसूल कर उसे FINO पेमेंट बैंक में ट्रांसफर करता था,फिर उस धोखाधड़ी की रक़म को चंद मिनटों में अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर रुपये निकाल लेता था.. देहरादून साइबर पुलिस एडिशनल एसपी अंकुर मिश्रा के मुताबिक FINO  पेमेंट बैंक की इस पूरी सुविधा इस्तेमाल करने में अभियुक्त को एक से दो मिनट लगते थे. 

बता दें कि एसटीएफ ने अब तक  ऐसी 41 फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया है जो चार धाम हेली टिकट के नाम पर देशभर में यात्रियों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करा लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी कर रही थी. देहरादून साइबर पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड नीरज कुमार वर्तमान में 6 से 7 ऐसी फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर में हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर फाइनैंशल फ्रॉड लोगों के साथ कर रहा था. ऐसे भी इन सब फर्जी वेबसाइट कोब्लॉक करा दिया गया हैं. इस गिरोह के 2 सदस्य पहले गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. लंबे समय से देशभर में सक्रिय क्रिमिनल नीरज कुमार भी साईबर फ्रॉड के कई मामलों में जेल जा चुका है..हेली सेवा के अलावा इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड नीरज अलग-अलग Loan कंपनियों के फर्जी वेबसाइट बनाने के साथ ही कई तरह के अन्य ऑनलाइन फाइनैंशल फ्रॉड गिरोह का भी संचालन कर चुका है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान से राजनीति में हड़कंप, कहा चुनाव लड़ने को चाहिए ₹14 करोड़
Back to top button