उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर हो सकता है बड़ा फैसला

आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम मीटिंग होनी है, जिसमें कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है.

आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम मीटिंग होनी है, जिसमें कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है. आपको बता दें की  बैठक में UKSSSC पेपर लीक विवाद मामले के बीच सरकार अहम फैसला ले सकती है. सीएम धामी पहले ही इसक बारे में बता चुके हैं कि सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है. इसके साथ ही कैबिनेट के समक्ष भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को रखा जा सकता है. वहीं, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के GI टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखे जाने की संभावना है. 

बैठक समाप्ति के तुरंत बाद सचिवालय मीडिया सेंटर में ब्रीफिंग होगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पास हुए हैं और उनके नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर है. एक बयान में भगत ने कहा कि भर्ती गड़बडिय़ों की जांच को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने समय रहते शिकायतों का संज्ञान लिया, वह एक बेहद संवेदनशील और अच्छे नेतृत्वकर्ता का गुण है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, देखें लिस्ट
Back to top button