उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में इन इलाकों से वसूला जाएगा हाउस टैक्स, इस महीने से रहें तैयार

नगर निगम बस्तियों से अगस्त से हाउस टैक्स वसूलेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. अगले हफ्ते से हाउस टैक्स भरने के लिए फॉर्म आदि बांटने का काम शुरू किया जाएगा.

देहरादून में 132 मलिन बस्तियां रजिस्टर्ड हैं. इन बस्तियों में करीब 40 हजार लोग रहते हैं. अब देहरादून नगर निगम इन लोगों से हाउस टैक्स वसूलेगा. नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने के लिए होमवर्क पूरा कर लिया है. नगर निगम बस्तियों से अगस्त से हाउस टैक्स वसूलेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. अगले हफ्ते से हाउस टैक्स भरने के लिए फॉर्म आदि बांटने का काम शुरू किया जाएगा. बस्तीवासी लंबे समय से हाउस टैक्स वसूलने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, वर्ष 2018 में नगर निगम की ओर से बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट के एक निर्णय के बाद बस्तियों से टैक्स वसूलने की कार्रवाई बंद कर दी गई. इसके बाद से बस्तीवासी लगातार हाउस टैक्स वसूलने की मांग कर रहे हैं. 

नगर निगम में 132 ऐसी बस्तियां हैं, जो पंजीकृत हैं. इनमें लगभग 40 हजार की जनसंख्या निवास करती है. पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पास किया गया था. तय किया गया था कि अप्रैल से बस्तीवासियों से भी हाउस टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी, लेकिन कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई. अब निगम ने हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी पूरी कर ली है. कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि फिलहाल बस्तीवासियों ने हाउस टैक्स मैनुअली वसूला जाएगा. टैक्स उन्हीं बस्तियों से लियर जाएगा जो 2016 से पूर्व पंजीकृत हैं. इसके बाद बनी बस्तियों को अवैध माना जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से फॉर्म बांटने का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद अगस्त से कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूला जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव
Back to top button