उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून से बड़ी खबर: CM आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की खुदकुशी, कमरे में लटका मिला शव

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में 22 वर्षीय युवती ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है  मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में 22 वर्षीय युवती ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुख्यमंत्री आवास के सरकारी आवास में सुसाइड की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. युवती रुद्रप्रयाग जिले के तौसी गांव त्रियुगीनारायण की रहने वाली थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. एसएसआई कैंट कोतवाली संदीप लोहान ने बताया कि सुलेखा अपने भाई कौशल के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. कौशल गाय की देखभाल करता है जबकि सुलेखा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दोपहर के समय कौशल बाजार गया हुआ था इसी दौरान सुलेखा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. 

बताया जा रहा है कि दो साल पहले सुलेखा के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी . प्रथम दृष्टिया मृतिका की मृत्यु प्लास्टिक की रस्सी से लटककर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. मृतिका के शव का पीएम रिपोर्ट से ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर कांग्रेस ने भी सुसाइड के कारणों की जांच की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में 22 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या की बात हैरान करने वाली है. सीएम के आवास का कर्मचारी या उसका सदस्य आत्महत्या करता है तो यह इस राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें -  26 करोड़ की लागत से होगा कैंची धाम का कायाकल्प, श्रद्धालुओं को मिलेगी अब बेहतर सुविधा
Back to top button