उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: ट्रक की टक्कर से चलती कार बनी आग का गोला, 4 लोग जिंदा जले

18 जुलाई की सुबह अंबाला-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.

18 जुलाई की सुबह अंबाला-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार आग का गोला बन गई और हाईवे पर धू-धू कर जल उठी. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत चार लोग जिंदा जल गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया. पुलिस ने चारों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई. भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे. उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था.  जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे. 

लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया. चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं. रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे. घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है. बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है. एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई. आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई. लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए. इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई अस्थाई दुकान
Back to top button