उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: राम मंदिर के नाम पर हो सकती है आपके साथ ठगी, भूल कर भी न करें ये गलती

अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने की कोशिश की जा रही है. जिसे लेकर साइबर पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा है.

साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका शुरू किया है. जिसके तहत साइबर ठग अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी का जाल बिछा रहे हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने की कोशिश की जा रही है. जिसे लेकर साइबर पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा है. साइबर जालसाज लोगों को मैसेज, क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं. इसलिए सावधानी बरतने के साथ ही जागरूक होने की आवश्यकता है. पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम भी लोगों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सचेत कर रही है. सोमवार को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हर्षोल्लास नजर आ रहा है. लेकिन इस बीच साइबर ठगों ने भी अपना जाल फैला लिया है.  किसी से राम मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है तो वीआईपी पास और एंट्री दिलाने का झांसा दिया जा रहा है. 

यही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्यूआर कोड भेजकर पैसे भेजने की भी डिमांड की जा रही है. यूपी के सामने आए मामलों के अनुसार, राम मंदिर अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट भी बना दी गई. पुलिस ने भी अपील की है कि अगर आपके पास राम मंदिर को लेकर कोई मैसेज आए तो और चंदा लेने से लेकर वीआईपी पास दिलाने, प्रसाद के लिए धन लेने की बात कहीं जाए तो उस पर ध्यान न दें. क्योंकि ये साइबर ठगों की साजिश है. ऐसा करके वह आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर सकते हैं. साइबर ठगी को लेकर पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है. साथ ही अपील करती है कि किसी भी प्रकार के लोक लुभावने ऑफर, फर्जी साइट और धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अनजान ऑफरों के लालच में न आएं. फर्जी निवेश ऑफर जैसे Youtube Like Subscribe, टेलीग्राम आधारित जॉब आदि ऑफर में निवेश न करें. किसी भी अनजान शख्स के संपर्क में न आएं. न ही किसी भी अनजान से सोशल मीडिया पर दोस्ती करें. किसी भी अनजान कॉल आने पर लालच में न आएं. अनजान कॉलर की सत्यता की जांच करें. बिना किसी भी प्रकार की सूचना और दस्तावेज न दें.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में दर्दनाक हादसा.. पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो घायल
Back to top button