उत्तराखंडदेहरादून

गुड न्यूज: देहरादून एक्सप्रेस वे में डाटकाली के पास निर्माणाधीन सुरंग का निर्माण कार्य हुआ पूरा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जुटे अफसरों और इंजीनियरों ने डाटकाली मंदिर के पास 340 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई का काम रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया है.

जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है. बता दें की केंद्र सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जुटे अफसरों और इंजीनियरों ने डाटकाली मंदिर के पास 340 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई का काम रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया है. परियोजना से जुडे़े अफसरों की मानें तो सुरंग का काम 10 फरवरी 2022 को शुरू किया गया, जो 16 अगस्त को रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज कुमार मौर्या ने बताया कि डाटकाली मंदिर के पास निर्माणाधीन सुरंग की लंबाई 340 मीटर है, जिसका आधा हिस्सा यूपी और आधा हिस्सा उत्तराखंड में पड़ता है. सुरंग की चौड़ाई 14.20 मीटर है. 

सुरंग में गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत न हो, इसके लिए सुरंग को तीन लेन का बनाया जा रहा है. बताया कि सुरंग का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने के साथ ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए ये मार्ग सबसे सुखद और आसान रहेगा. गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी. ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है. इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की यात्रा का समय 6 घंटे से 2.30 और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा. इस सड़क का निर्माण एक साल में पूरा हो जायेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डॉक्टर पर गर्भवती का नशे में ऑपरेशन करने का आरोप, डिलीवरी के बाद नवजात की मौत
Back to top button