उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून RTO दफ़्तर में निरीक्षण पर पहुंचे CM धामी लापरवाही पर भड़के, आरटीओ को किया सस्पेंड

लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों पर और मौके का निरीक्षण करने पर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.

बुधवार सुबह अचानक देहरादून राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आरटीओ ऑफिस से 80 कर्मचारी और अफसर गायब थे. वहीं पिछले लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों पर और मौके का निरीक्षण करने पर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही गैर हाजिर कर्मचारियों की सैलरी रोकने के आदेश दिए.

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आरटीओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी, लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे .कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कहां की कमान
Back to top button