उत्तराखंडदेहरादून

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, परिजनों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी ऋषभ मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे. बाहरी चोटों का दर्द जब कम हो जाएगा, उसके बाद उनके लिगामेंट के ट्रीटमेंट के बारे में आगे का निर्णय लिया जाना है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे. सीएम धामी ने बताया कि पिछले दो दिनों में ऋषभ की हालत में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी ऋषभ मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे. बाहरी चोटों का दर्द जब कम हो जाएगा, उसके बाद उनके लिगामेंट के ट्रीटमेंट के बारे में आगे का निर्णय लिया जाना है. सीएम धामी ने मीडिया को जानकारी दी, ‘पिछले 2 दिनों में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में हैं.

 मेरी उनकी(ऋषभ पंत) मां से भी बात हुई है. वो सभी लोग जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों.’ पुष्कर सिंह धामी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि, ऋषभ पंत की बॉडी में चोटों के कारण दर्द है. डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 घंटे में उनका यह दर्द कम हो जाएगा. पंत ने मुझे यह भी बताया कि एक्सीडेंट में कई लोगों ने उनकी मदद की. मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक धामी ने आगे यह भी कहा कि, ऋषभ पंत ने उन्हें बताया कि सड़क पर सामने गड्ढा आने के कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से शर्मनाक खबर: 5 साल की मासूम को किशोर ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश जारी
Back to top button