उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा में मौसम हुआ खराब..तो यात्रियों को मिलेगी फ्री में ठहरने की सुविधा, जानिए कैसे

चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को खराब मौसम तथा मार्ग बंद होने की दशा में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा निशुल्क ठहरने की सुविधा दी जाएगी.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का संचालन हो रहा है. लेकिन भारी बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ी मार्ग बाधित होने से यात्रियों को कई बार सड़क मार्गों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बदरी केदार मंदिर समिति ने एक पहल की है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को खराब मौसम तथा मार्ग बंद होने की दशा में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा निशुल्क ठहरने की सुविधा दी जाएगी. जिससे यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. 

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि बारिश मानसून काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त श्री बद्रीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं. ऐसी दशा में श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को रुकने के लिए खासी परेशानियां झेलनी पड़ती है. अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के दौरान सड़क मार्ग बाधित होने पर यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए. जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने की दशा में तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी परेशानियां न हो इसके लिए अपने अतिथिगृहों में तीर्थ यात्रियों को निशुल्क ठहरने की सुविधा देने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें -  Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में इन पदों निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
Back to top button