उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: धूमधाम से शादी करने के लिए बना चरस तस्कर, पुलिस ने युवक के मंसूबों पर फेरा पानी

धूमधाम से शादी करने के लिए एक युवक अपराध की राह पर चल पड़ा और नशे का सौदागर बन गया. इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे धर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति शादी करके घर बसाता है, तो उसकी जिंदगी संवर जाती है. वह परिवार के लिए सही रास्ते पर चलता है लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां धूमधाम से शादी करने के लिए एक युवक अपराध की राह पर चल पड़ा और नशे का सौदागर बन गया. इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे धर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम बलदेव सिंह पवार (23) है. वह चमोली जिले के जोशीमठ का रहने वाला है और देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहा है. 

मामला राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बलदेव को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है और शादी करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. जिसके चलते उसने चरस जमा करने और उसे कांवड़ मेले में महंगे दामों पर बेचने का प्लान बनाया था. देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि आरोपी ने चमोली जिले के उर्गम, भेंटा और जोशीमठ आदि क्षेत्रों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस जमा की और चार दिन पहले चमोली से देहरादून स्थित अपने कमरे में लेकर आया था. वह चरस को ऋषिकेश ले जाने की फिराक में था. दरअसल ऋषिकेश में कांवड़ मेले के दौरान चरस महंगे दामों पर बिकती है, लिहाजा वह इससे मुनाफा कमाने की प्लानिंग कर रहा था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फेसबुक पर जिस महिला से इश्क फरमा रहा था युवक, वो निकली उसी की पत्नी
Back to top button