उत्तराखंड में तीन जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, दो आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान का तबादला इसी पद पर पौड़ी किया गया है. बागेश्वर की जिलाधिकारी रीना जोशी को पिथौरागढ़ भेजा गया है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ का दायित्व देख रहीं अनुराधा पाल को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है.
वहीँ चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद पर किया गया है. साथ ही पौड़ी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी हटाया गया है. दोनों को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है. पौड़ी जिले में हुए वनन्तरा रिसार्ट प्रकरण और सिमड़ी बस दुर्घटना के बाद से दोनों को हटाने की मांग उठ रही थी. समझा जाता है कि इसी कड़ी में शासन ने कदम उठाया है. साथ ही स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.