अपराधउत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: फिल्मी अंदाज में पिंकी ने रात को रचाई शादी, फिर किया ऐसा काम..सुबह सब थे हक्के-बक्के

बॉलीवुड की फिल्म 'डॉली की डोली' की कहानी की तर्ज पर दून का एक परिवार ठगी का शिकार हो गया.

आज कल लड़कियों की कमी के कारण लड़कों की शादी करने में लोगों को काफी प्रयास करने पड़ रहे हैं तब जाकर कोई रिश्ता बन पाता है. लेकिन इस समस्या के कारण कुछ शातिर लोग इसका फ़ायदा उठा रहे है. जो लोगों को आपने जाल में फंसा उन्हे लूट रहे है . ताजा मामला देहरादून का है जहाँ बॉलीवुड की फिल्म ‘डॉली की डोली’ की कहानी की तर्ज पर  दून का एक परिवार ठगी का शिकार हो गया. पंडित ने रिश्ता करवाया, मंदिर में शादी हुई और रात में दुल्हन जेवर लेकर लापता हो गई. परिवार को न तो दुल्हन का घर पता है और न ठीक से नाम. पुलिस को तहरीर दी तो बात पंडित पर आकर अटक गई कि वही बताएंगे दुल्हन कहां गई. वर्ष 2015 में आई फिल्म डॉली की डोली खासी पसंद की गई थी. इसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने दुल्हन की भूमिका निभाई थी. अपने गिरोह के साथ अमीर लोगों के साथ रिश्ता तय किया जाता है और रात में सारा सामान लेकर दुल्हन व उसके साथी भाग जाते हैं. 

देहरादून में भी इसी तरह के एक गिरोह ने एक परिवार शिकार बना लिया. फर्क सिर्फ इतना है कि यहां अमीर परिवार नहीं बल्कि एक मजदूरी करने वाले परिवार का जोड़ा हुआ धन ठगा गया. थाना प्रेम नगर के जांच अधिकारी संदीप के मुताबिक, सुद्दोवाला-झाझरा शिव मंदिर के पुजारी और विवाह कराने वाले पंडित ने लड़की ढूंढकर शादी करवाई थी. अब पंडित को ही नहीं पता कि लड़की कारनामा कर कहां रफूचक्कर हो गई. पुलिस ने पंडित को हिदायत दी है कि वो दुल्हन को ढूंढकर लाए. पंडित के मुताबिक, लड़की हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी. ऐसे में अब पुलिस और पीड़ित पक्ष के दबाव में पंडित दुल्हन पिंकी को ढूंढने के लिए उसके गृह क्षेत्र रवाना हुई है.पुलिस के मुताबिक, लड़की की बरामदगी के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की क्या यह लड़की इसी तरह शादी के नाम पर ठगी करती है या फिर आकाश से शादी की रात ही कुछ ऐसा हुआ जिससे लड़की सुबह होते ही निकल गई.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, युवती समेत दो गिरफ्तार
Back to top button