उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में विधानसभा सत्र को लेकर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर एसएसपी ने ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया है. साथ ही एसएसपी ने डयूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है. विभिन्न संगठनों और पार्टियों ने सत्र के दौरान यूसीसी के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. शहर में चयनित जगहों पर पुलिस बैरियर लगाकर गहन चेकिंग करेगी. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अराजकता करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी बीच एसएसपी ने विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील और संदिग्ध वस्तु के साथ अंदर ना आने दिया जाए. केवल अधिकृत व्यक्तियों व पासधारकों के वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा ना होने दिया जाए.

साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जूलूस और धरना-प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंचे पाए. वहीं, अगर कोई पुलिस कर्मी लापरवाही बरता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी पर नियुक्त सभी पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई और रिहर्सल के दौरान सभी पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइटों पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के संबंध में ब्रीफ किया गया है. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक 5, पुलिस उपाधीक्षक 12, प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी 21, उपनिरीक्षक 44, महिला उपनिरीक्षक 7, अपर उपनिरीक्षक 71, हेड कांस्टेबल 88, कांस्टेबल 208, महिला कांस्टेबल 60, मुख्य आरक्षी (प्रमोटर) 109, पीएसी 02, क्यूआरटी 2 और टीम व सशस्त्र पुलिस गार्ड 6 नियुक्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  गौरवशाली पल: उत्तराखंड की “गोल्डन गर्ल” मानसी नेगी ने चीन में फिर लहराया परचम, जीता कांस्य पदक
Back to top button