उत्तराखंडदेहरादून

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक आरोपित देहरादून से गिरफ्तार, हेमकुंड यात्रा के बहाने राज्य में घुसे थे

पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है.

रविवार को पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रविवार को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 30 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए थे. मूसेवाला की मौत की खबर के बाद से पंजाब और पूरे देश में सनसनी फैल गई है.वहीं उनके फैंस के बीच गम का माहौल बना हुआ है.वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब यात्रा से तकरीबन 3 से 5 लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे, तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका, जिसमें 3 से 5 लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी. फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन उत्तराखंड और पंजाब STF नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. साथ ही पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि  इसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है.मूसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत का नाम शिअद नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में आया था.यह घटना उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, इन फ़ैसलों पर लगी मुहर
Back to top button