उत्तराखंडदेहरादून

गैरसैंण में बजट सत्र नहीं कराने के विरोध में आप नेता का अनोखा विरोध प्रदर्शन, अर्धनग्न होकर खाई आइसक्रीम

उत्तराखंड विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद ने विधानसभा के बाहर अर्धनग्न होकर आइसक्रीम खाते हुए प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद ने विधानसभा के बाहर अर्धनग्न होकर आइसक्रीम खाते हुए प्रदर्शन किया. उनके इस विरोध के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर विधानसभा की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दरअसल, गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित न कराए जाने से नाराज आप नेता रविंद्र आनंद अर्धनग्न होकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने आइसक्रीम खाते हुए सरकार पर कटाक्ष किया. साथ ही प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है. आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद का कहना था कि हम पहाड़ी हैं और पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है.

रविंद्र आनंद को प्रदर्शन करते देख पुलिस बल ने उन्हें विधानसभा गेट के बाहर हिरासत में ले लिया. गैरसैंण में बजट सत्र आहूत न करने पर विपक्ष हमलावर: बता दें कि देहरादून विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियों ने गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गांधी पार्क में गैरसैंण की अनदेखी के खिलाफ मौन उपवास पर बैठे तो वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद अर्धनग्न हालत में विधानसभा भवन के बाहर पहुंच गए. जहां आइसक्रीम खाकर गैरसैंण में सत्र न कराए जाने का विरोध जताया. जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक हिरासत लिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा ने फिर तोड़ा 'दम', गर्भवती ने एंबुलेंस में दिया नवजात को जन्म
Back to top button