उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐलान..उत्तरायणी मेले पर प्रदेशभर में किया जाएगा भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरायणी मेले में प्रदेशभर में भव्य आयोजन किये जाएं. यह मेला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देता है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तरायणी मेले, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरायणी मेले में प्रदेशभर में भव्य आयोजन किये जाएं. यह मेला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देता है. 14 जनवरी को पूरे देश में अलग- अलग रूपों में सूर्य उपासना के पर्व मनाये जाते हैं. उत्तरायणी मेले का उत्तराखण्ड की संस्कृति में विशेष महत्व है. 14 जनवरी को उत्तरायणी उत्सव का मुख्य आयोजन बागेश्वर में किया जायेगा. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से भव्य आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को उत्तरायणी मेले के महत्व की जानकारी हो और अन्तराष्ट्रीय फलक पर इसे पहचान दिलाने के लिए प्रदेशभर में भव्य आयोजन किये जाएं. पंच प्रयागों एवं राज्य के अन्य संगम स्थलों एवं महत्वपूर्ण घाटों पर भी उत्तरायणी के दिन सूर्य उपासना के पर्व का आयोजन किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरायणी पर्व पर सौर ऊर्जा के प्रति जन जागरूकता के लिए इससे सबंधित योजनाएं लांच की जाएंगी . सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए. बागेश्वर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाए. जिसमें लोक गीत, लोक नृत्य एवं अन्य आयोजन भी किये जाए. इस पर्व पर उत्तराखण्ड की प्रमुख हस्तियों को भी सांस्कृतिक संध्या के लिए आमंत्रित किया जाए. संगमों पर भव्य आरती की व्यवस्था भी की जाए. हस्तशिल्प एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश में भव्य आयोजन किये जायेंगे. सभी जनपदों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा. जिनमें मंत्रीगण एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस पर वे स्वयं भी ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा. 25 दिसम्बर 2022 से 09 फरवरी 2023 तक प्रमाण पत्रों के वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर सिख समाज के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिब जादा, जोरावर सिंह और साहिब जादा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे. जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएं. प्रदेश के सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया जायेगा.

यह भी पढ़ें -  सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिरा युवक, मौक़े पर मौत
Back to top button