देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा गौतम जोशी तथा कृतिका पांडे का चयन अमेज़न कंपनी में 44.14 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर हुआ है. इन दोनों छात्र छात्राओं की उपलब्धि से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के साथ ही क्षेत्र एवं राज्य का नाम भी रोशन हुआ है. विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजन में 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वालों में रामनगर (नैनीताल) की कृतिका पांडेय बीटेक कंप्यूटर साइंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं. वही गौतम जोशी पिथौरागढ़ जिले के जाजर देवल गांव के रहने वाले हैं तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल मे बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
इन दोनों छात्र छात्राओं के अमेज़न में 44.14 लाख रुपए के सालाना पैकेज में चयनित होने से जहां कॉलेज कैंपस में खुशी का माहौल है वही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.साथ ही आपको बता दें की इसके साथ ही 25 अन्य छात्र छात्राओं को अमेज़न द्वारा इंटर्नशिप के लिए चुना गया है.इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हैं.इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर ये छात्र-छात्राएं 44.14 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगे.ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो.कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को उन्हें शुभकामनाएं दी.