उत्तराखंडदेहरादून

सवारी बन सिटी बस में बैठे देहरादून RTO..सामने आया सफर का सच तो 683 वाहनों का काटा चालान

देहरादून आरटीओ का पदभार संभालते ही शैलेश तिवारी ने चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। उन्होंने खुद सिटी बस में सफर भी किया। वहीं, काशीपुर में भी पुलिस ने गिरीताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.

देहरादून: शहर में दौड़ने वाली सिटी बसों में मनमाना किराया वसूलने, महिला यात्रियों को सीट न देने व उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने, चालक एवं परिचालक के वर्दी में न होने की शिकायतों पर आरटीओ शैलेश तिवारी ने खुद शहर में सिटी बस से सफर किया और शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने अनुभव को साझा करते हुए देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने देखा कि सिटी बस आरक्षित महिला सीट पर पुरुष बैठे हुए थे, जबकि महिला यात्री खड़ी थी। चालक एवं परिचालक वर्दी में भी नहीं थे और बस में टिकट तक नहीं दिया जा रहा था।

देहरादून आरटीओ के रूप में शैलेश तिवारी ने देहरादून शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर नकेल कसते हुए 2 दिवसीय अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। वहीं, इसके अलावा जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर नकेल कसना भी इस अभियान का मकसद था। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय अभियान में उन्होंने ओवर स्पीड वाहन, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बात करना, गाड़ियों के मॉडिफिकेशन को लेकर इंफोर्समेंट की भी कार्रवाई की। इस दौरान दो दिवसीय ड्राइव में उन्होंने तकरीबन 683 चालान भी किए और उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय अभियान काफी सफल रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग में आज लगभग 500 पदों के सृजन पर लग सकती है मुहर
Back to top button