उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 10 मकान मालिकों पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

प्रेमनगर थाना पुलिस की ओर से शनिवार देर रात क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 450 घरों का सत्यापन किया गया, जहां 10 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया हुआ था.

प्रेमनगर क्षेत्र में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों की ओर से लगातार की जा रही मारपीट की घटनाओं को देखते हुए प्रेमनगर थाना पुलिस की ओर से शनिवार देर रात क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 450 घरों का सत्यापन किया गया, जहां 10 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया हुआ था. ऐसे मकान मालिकों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. बीते 31 जुलाई की रात को कुछ दबंगों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को सीएनजी भरवाने को लेकर बुरी तरह से पीट दिया था.

इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर आरोपित बिना सत्यापन के रह रहे थे. फरार हुए आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है क्योंकि पुलिस के पास उनका पता नहीं है. शनिवार देर रात थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज झाझरा दीपक मैठाणी , दारोगा संजय रावत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने प्रेमनगर, सैनिक कालोनी, केहरी गांव आदि क्षेत्रों में निवास करने वाले बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, छात्रों सहित 450 परिवारों का सत्यापन किया. इस दौरान किरायदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 10 मकान मालिकों का चालान किया.

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में मूसलाधार भारी बारिश से उफनाया पनियाली गदेरा, घरों में घुसा पानी
Back to top button