उत्तराखंडनैनीताल

नैनीताल हाईवे पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, एक युवक ने तोड़ा दम तीन युवक गंभीर रूप से घायल

नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित कार पीछे से गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली में घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया.

उत्तराखंड: काशीपुर में घने कोहरे के कारण गुरुवार देर रात बाजपुर में नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित कार पीछे से गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली में घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को कर से निकलकर उपचार के लिए बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल महुआ डाबरा जयपुर निवासी संदीप पुत्र कैलाश ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक देर रात्रि कर संख्या यूके 18 आर/1963 पर सवार होकर महुआ डाबरा जयपुर निवासी संदीप पुत्र कैलाश, काशीपुर निवासी सुमित समेत चार युवक हल्द्वानी रोड पर अमर पैलेस के पास से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान आगे जा रही गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से अनियंत्रित कार टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में घायल अन्य लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंट्रल के लिए रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पति ने CID देख रची खौफनाक साजिश, पत्नी के नाम पर 44 लाख का लोन लेकर कर दी हत्या
Back to top button