राजधानी देहरादून के मालदेवता इलाके में शनिवार तड़के बादल फटने बाद नदी नाले उफान पर आ गए थे। बादल फटने के बाद पहाड़ से आए पानी के सैलाब ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। ऐसे हालात में सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर आपदा में घायल हुए तीन लोगों के लिए देवदूत बना और उनका रेस्क्यू कर अस्पताल तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत, बचाव एवं संपर्क बहाल करने के लिए आवश्यकता पड़ी तो सेना की मदद ली जाएगी। सरकार सेना के संपर्क में है।
शनिवार की सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर उन्होंने जेसीबी पर सवार होकर मौका मुआयना किया। मौके पर उन्होंने कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार एवं टिहरी के जिलाधिकारी डॉ.सौरभ गहरवार को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गों पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को कहा।
रेस्क्यू टीम के पास आपदा पीड़ितों को निकालने का कोई रास्ता नहीं बचा तो हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन शोती ने मोर्चा संभाला और खराब मौसम के बावजूद घायलों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाया। बात दें कि राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर EC35 वैसे तो मुख्यमंत्री के लिए ही आरक्षित रहता है, लेकिन जब-जब इस तरह की मुश्किलें आई हैं। इस नीले रंग के उड़नखटोला ने बिना देर किए लोगों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों से निकाला है।