उत्तराखंडचम्पावत

नवरात्रि पर हादसा: चंपावत में रामेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 12 तीर्थ यात्री हुए घायल

आज सुबह चंपावत जिले के लोहाघाट में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन मोकोट में पलट गया.

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीँ आज सुबह चंपावत जिले के लोहाघाट में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन मोकोट में पलट गया. इस हादसे में वाहन सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 6 को ज्यादा चोटें आई है. वहीं अन्य 6 मामूली रूप से चोटिल हैं. सभी को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गया है. नवरात्रि के पहले दिन सोमवार की सुबह तल्ला बापरु से चालक सहित 13 श्रद्धालु मैक्स वाहन संख्या- यूके 05 टीए, 0531 से गंगा स्नान करने के लिए रामेश्वर घाट को जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से रास्ते में काफी कीचड़ था, जिसमें रफ्तार के साथ दौड़ रहा मैक्स वाहन मौकोट नामक स्थान पर रपट गया. 

इससे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसमें 6 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य 6 तीर्थयात्री मामूली रूप से चोटिल हुए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सभी गंभीर घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी तीर्थयात्री एक ही गांव तल्ला बापरू के हैं, जो कि पहले नवरात्र पर गंगा स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे थे.गनीमत यह रही कि वाहन खाई में न गिर कर सड़क किनारे ही पलट गया. जिससे कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से टल गया.

यह भी पढ़ें -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम पुष्कर धामी, रानीखेत-लैंसडाउन छावनी बोर्ड को भंग करने की रखी मांग
Back to top button