उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड की साहसी रेवती देवी..दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई, दुम दबाकर भागा आदमखोर

चंपावत में ही देख लें, यहां जान बचाने के लिए पहाड़ी महिला गुलदार से भिड़ गई. महिला ने गुलदार पर दरांती से ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.

पहाड़ की जिंदगी मुश्किल ही सही, लेकिन यहां की बहादुर महिलाएं इन मुश्किलों पर जीत हासिल करने का हुनर खूब जानती हैं. हालात कितने ही विषम हों, वो हार नहीं मानतीं. अब चंपावत  में ही देख लें, यहां जान बचाने के लिए पहाड़ी महिला गुलदार से भिड़ गई. महिला ने गुलदार पर दरांती से ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. घटना टनकपुर चंपावत राजमार्ग में स्थिति सूखीढांग क्षेत्र की  है, जहां पुशओं के लिए चारा पत्ती लेने के लिए गई रेवती देवी पर गुलदार ने हमला कर डाला जिसके बाद उससे बचने के लिए महिला ने जो किया हो हैरान कर देने वाला था.

गुलदार के वार से महिला ने हिम्मत ना हारते हुए जवाबी कार्यवाही करती रही, पूरे साहस के साथ अपनी दरांती से गुलदार पर लगातार वार करना शुरू कर दिया, महिला के लगातार वार वा चिल्लाने से गुलदार वहां से डर के भाग गया, जिसके बाद साहसी महिला सुरिक्षत अपने घर पहुंची, इस घटना के बाद रेवती के पति ने बूम रेंज के वनाअधिकारियों को पत्र लिखकर यह जानकारी दी, वा वन विभाग से उचित मुआवजा और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई है, इस घटना से पूरे क्षेत्र में जहां हड़कंप मचा है लेकिन महिला की हिम्मत की भी दाद दी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचा शिक्षक, अधिकारी ने किया निलंबित
Back to top button