उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड: बीए के छात्र नरेश की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 में जीते 18 लाख रुपये

अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए के छात्र की किस्मत चमकी है. आईपीएल-15 में उसने अपने क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल किया और 18 लाख रुपए जीत लिए.

IPL 2022 का नशा सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्रिकेट प्रेमी मैच को लुफ़्त तो उठा ही रहे हैं साथ ही कई लोग करोड़पति भी बन रहे हैं. ड्रीम 11 में IPL टीम चुनकर बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं. इस ऐप की बदौलत उत्तराखंड का एक शख़्स रातों-रात फ़र्श से अर्श पहुंच गया. एक बार फिर ये कहावत सच हो गई- देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले के अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र नरेश भट्ट की, जिसने आईपीएल में रविवार को हुए हैदराबाद और पंजाब के मैच में 33 रुपये से टीम बनाकर 18 लाख रुपए जीत लिए हैं. 

आपको बता दें की नरेश एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. नरेश के पिता मजदूरी करते हैं. नरेश के पिता घर बना रहे थे लेकिन रुपए पूरे नहीं होने की वजह से काम अधूरा रह गया. नरेश ने कहा कि इन रुपयों से वह अपने मकान का जो काम रह गया है उसे पूरा कराएंगे.  नरेश की इस जीत पर उनके घर में काफी खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, IPL की तर्ज पर UPL का होगा आयोजन..13 जिलों से एक-एक टीम करेगी प्रतिभाग
Back to top button