उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड: 44 घंटे बाद मिली लापता SDM अनिल चन्याल की लोकेशन, DM को फोन करके कहा जल्द लौटूंगा

उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है. जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एसडीएम से बात हो गई है.

दो दिन से लापता चल रहे उत्तराखंड में चंपावत जिले के SDM सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है. बता दें की सदर एसडीएम अनिल चन्याल संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गए थे. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए. 44 घंटे पहले तक उनका निजी नंबर बंद आ रहा था. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट हुई है. आखिरकार आज 44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल ने डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी से फोन पर बात की तो प्रशासन ने राहत की सांस ली है. डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अभी एसडीएम का फोन आया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से परेशान होकर यहां से जाने की बात की है. वह जल्द वापस लौटेंगे. वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभी एसडीएम से उनकी बात हुई है. 

उन्होंने एक दो दिन में वापस आने के लिए कहा है. स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है. वहीं सूत्रों का कहना है उनकी वर्तमान लोकेशन हिमाचल प्रदेश में है. हालांकि पुलिस प्रशासन उनकी लोकेशन बताने से मना कर रहा है. बहरहाल एसडीएम के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं एसडीएम अनिल चन्याल के रहस्यमय ढंग से गायब होने से कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर को इस तरह का व्यवहार करना पड़ा. काम की अधिकता की वजह से मानसिक शांति का जिक्र उनकी एक फेसबुक पोस्ट में झलकता है. एसडीएम चन्याल सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं उनकी आखिरी फेसबुक पोस्ट नौ सितंबर को साढ़े नौ बजे की थी. इसमें उन्होंने लिखा था ‘ट्रैकिंग एंड लोंग ड्राइवर इज ऑलसो ए पीस ऑफ माइंड…’.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा ने फिर तोड़ा 'दम', गर्भवती ने एंबुलेंस में दिया नवजात को जन्म
Back to top button